गया: जिले के बेलागंज प्रखंड के पड़ाव मैदान में गुरुवार को जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के नामांकन के अवसर पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जहां एनडीए के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने मंच साझा कर अपनी एकता और आगामी चुनाव में जीत के संकल्प को दर्शाया। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद जीतन राम मांझी ने इस अवसर पर लालू यादव के शासनकाल की तुलना वर्तमान एनडीए सरकार के विकास कार्यों से करते हुए कहा, “लालू राज के बिहार और आज के बिहार में जमीन-आसमान का फर्क है। 2005 के बाद हर क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ी है, और यह बदलाव एनडीए सरकार की देन है।”
जीतन राम मांझी ने कहा, “बेला-खिजरसराय पथ का निर्माण हो या फल्गु नदी पर केनी के पास पुल का निर्माण, इन सभी परियोजनाओं को हमने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पूरा किया। पहले, यहां के प्रतिनिधि जनता से पैसा वसूलते थे, लेकिन आज स्थिति बदल गई है। जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महिला हैं, जो किसी से डरने वाली नहीं हैं। आने वाले पांच वर्षों में गया जिला में 50,000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।”
‘लालटेन युग’ का अंत, रोजगार और विकास पर जोर
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “लालू जी के शासनकाल में 15 वर्षों तक युवाओं के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की गई। वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब तक 7.5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है, और 2025 के विधानसभा चुनाव तक 12 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।” उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, उसी तरह माता सीता का भव्य मंदिर सीतामढ़ी में बनाया जाएगा।
सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार एनडीए की स्थिति पहले से अधिक मजबूत है। “विपक्ष किसी भी तरह की गलतफहमी न पाले। बेलागंज के लोगों को इस बार एक ऐतिहासिक अवसर मिला है, जिससे वे देश में एक सशक्त संदेश दे सकते हैं,” उन्होंने कहा।
एनडीए की मजबूती और परिवारवाद पर तीखे हमले
सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार एनडीए की स्थिति पहले से अधिक मजबूत है। “विपक्ष किसी भी तरह की गलतफहमी न पाले। बेलागंज के लोगों को इस बार एक ऐतिहासिक अवसर मिला है, जिससे वे देश में एक सशक्त संदेश दे सकते हैं,” उन्होंने कहा।
वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने परिवारवाद पर सीधा हमला करते हुए कहा, “कोई जाति किसी की बंधुआ मजदूर नहीं है। जो लोग परिवारवाद से लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, वे अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे।”
जनसभा में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा (आर) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, मंत्री विजय कुमार चौधरी, सुमीत सिंह, जमा खां और सांसद रामनाथ ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर सभा की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद दांगी ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू ने किया। जनसभा में पूर्व सांसद हरि मांझी, पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा और पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता मुकेश कुमार ने दिया।