मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया जंक्शन पर चप्पे-चप्पे पर RPF और GRP की कड़ी नजर, चोरी के ट्रॉली बैग के साथ आरोपी गिरफ्तार

On: Thursday, October 24, 2024 7:41 PM

गया। आगामी त्योहारों के मद्देनजर, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्टेशन पर गश्त के दौरान, प्लेटफार्म संख्या 5 के मिडिल ओवरब्रिज के पास सुबह करीब 7:15 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों ने पुलिस का ध्यान खींचा। व्यक्ति को हाथ में ट्रॉली बैग लिए देखकर, पुलिस बल ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद फिरोज (उम्र 44 वर्ष) बताया, जो कि लिंबरी, सिमरबड़ा, दुर्गापुर, थाना पातेपुर, जिला वैशाली का निवासी है। जब पुलिस ने उसके पास मिले ट्रॉली बैग के बारे में पूछताछ की, तो उसने दावा किया कि यह बैग उसकी भाभी का है। हालांकि, संदिग्ध के असामान्य व्यवहार से पुलिस का संदेह और बढ़ गया, जिसके बाद उससे कड़ी पूछताछ की गई।

आखिरकार, मोहम्मद फिरोज ने स्वीकार किया कि उसने दून एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13009 अप) के कोच S9 में बर्थ संख्या 58 पर रखे एक यात्री का लाल रंग का अरिस्टोक्रेट कंपनी का ट्रॉली बैग चुराया है। मौके पर बैग की तलाशी लेने पर उसमें नए और पुराने कपड़े, एक सब्जी छीलने वाला चाकू, कन्हाई घोष (पश्चिम बंगाल) के नाम का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड, साथ ही प्रदीप माली के नाम का आधार कार्ड की प्रति पाई गई।

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई के तहत आरोपी को गया जीआरपी थाना ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ कांड संख्या 275/24 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 317(05) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। बरामद ट्रॉली बैग की अनुमानित कीमत ₹25,000 आंकी गई है।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर तीखी नजर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपने सामान पर ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें।

त्योहारों के दौरान रेलवे सुरक्षा पर कड़ी नजर

आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर तीखी नजर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपने सामान पर ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |