
सक्रिय पुलिसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण को लेकर प्रतिबद्ध बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना के पत्रकार नगर थाना अंतर्गत एक संदिग्ध व्यक्ति को विभिन्न ATM कार्ड के माध्यम से पैसे की निकासी करते हुये देखकर शक होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। जिसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 7 ATM कार्ड एवं 6 लाख रुपए कैश बरामद किया गया। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उसके सहयोगी व्यक्ति के पास से 5 लाख रुपए कैश एवं 4 ATM कार्ड बरामद किया गया है। वरीय अधिकारियों के निर्देशन में अग्रतर अनुसंधान एवं कार्रवाई जारी है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल