न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया जंक्शन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत पूर्व से बने भवनों को तोड़े जाने का काम यहां संबंधित एजेंसी के द्वारा करवाया जा रहा था लेकिन इसी बीच यह खबर आई है कि तोड़फोड़ के कार्य पर रोक लगा दिया गया है। बताया गया कि यात्री सुविधाओं की बगैर किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने तथा बगैर किसी अनुमति और सहमति के घेराबंदी कर भवनों के हिस्से को तोड़ा जा रहा था। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा महसूस हो रही थी। जिसे देखते हुए फिलहाल तोड़फोड़ की अगली कार्रवाई पर विराम लगा दिया गया है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गया जंक्शन के पुनर्विकास की जो योजना है उसे नियत समय पर पूरा कराना है लेकिन यात्रियों की सुविधा प्रदान करना रेल की प्राथमिकता है। जिससे किसी तरह समझौता नहीं किया जा सकता है। आधिकारिक तौर पर बताया कि कुछ दिन पहले एक वरिष्ठ रेल पदाधिकारी फुटप्लेटिंग करते हुए गया जंक्शन पर आए तो उन्होंने देखा कि प्लेटफॉर्म पर बैरिकेटिंग कर तोड़फोड़ की जा रही है और यात्रियों को इससे काफी असुविधा हो रही है। इसके बाद डीडीयू मंडल स्तर पर अशिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की गई तो पाया गया कि बगैर किसी तरह की प्लानिंग किए ही जहां तहां तोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसकी कोई लिखित जानकारी संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व में नहीं दी गई है। जिसके बाद तोड़फोड़ करने के काम पर रोक लगा दिया गया है।