न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय साक्षर बनाने हेतु तीन दिवसीय कैम्प का शुभारंभ सोमवार को हुआ। नगर परिषद हॉल में आयोजित कैम्प के प्रथम दिन मिशन से जुड़े अधिकारियों द्वारा महिलाओं को वित्तीय साक्षरता का पाठ पढ़ाया गया। प्रशिक्षक के रूप में मौजूद जनार्दन कुमार ने महिलाओं को डिजिटल लेन देन करते समय बरती जाने वाले सावधानी, बचत करने के विभिन्न माध्यमों आदि इत्यादि की जानकारी दी। कैम्प में मौजूद योजना प्रभारी कमलेश शुक्ला ने बताया कि तीन दिवसीय कैम्प में समूह से जुड़ी महिलाओं को डिजिटल लेन देन के लाभ व सतर्कता की जानकारी और आर्थिक रूप से सशक्त होने के उपाय बताये जाएंगे।

दीन दयाल अंत्योदय योजना के सीओ शशि कुमार ने बताया कि पूर्व के नगर पंचायत के तेरह वार्ड में गठित एक सौ सत्तर स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को कैम्प के माध्यम से वित्तीय साक्षर बनाया जाएगा। आज मंगलवार को विभिन्न बैंक के स्थानीय शाखा के प्रबंधक द्वारा महिलाओं को वित्तीय साक्षरता का पाठ पढ़ाया जाएगा। 

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 30, 2023