एक में आर्म्स एक्ट के तहत जब्त स्विफ्ट डिजायर कार जल गई व दूसरी में रेल का सामान

गया जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में गुरुवार को लगभग एक ही समय में आगलगी की दो बड़ी घटनाएं हुई। एक घटना में गया रेल थाना के सामने आर्म्स एक्ट के तहत जब्त स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई। इस घटना के कुछ ही देर पहले गया जंक्शन के आरएमएस कार्यालय के सामने एक परित्यक्त भवन के कमरे में आग लग गई। जिससे इसमें रखे एक रेल ठीकेदार के सामान व रेलवे के स्वास्थ्य विभाग के समान जलकर राख हो गए। पहले तो आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी व जवान दोनों घटनाओं में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू तब पाया गया, जब फायर बिग्रेड की टीम पहुंची।


आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि समय लगभग 11:30 बजे गया रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में आरएमएस बिल्डिंग के पीछे स्थित परित्यक्त भवन में, जिसमें गया रेलवे स्टेशन फिलग्रिम साइडिंग प्लेटफार्म का निर्माण करने वाले कांट्रेक्टर संतोष कुमार गुप्ता का निर्माण संबंधी सामान रखा था तथा अन्य कमरों में सीएचआई गया का सफाई संबंधी सामान जैसे डस्टबिन व अन्य वस्तुएं रखी थी, में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि इस भवन के पहले कमरे में जिसकी सभी खिड़कियां खुली हुई अवस्था में थी, आग लगा हुआ पाया गया जो कि तेजी से बढ़ रहा था। तत्काल परित्यक्त भवन के बाहरी गृह में लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश करते हुए रेल सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस थाना के स्टाफ द्वारा डीसीपी फायर एक्सटिंग्विशर एवं बाल्टी से पानी डालते हुए आग को नियंत्रित किया गया। लगभग 11:45 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर पूर्ण रूप से आग बुझाकर नियंत्रित किया गया।
जबकि दूसरी घटना सर्कुलेटिंग एरिया में ही जीआरपी थाने के पास खड़ी कार में आग लग गई। जो कि राजकीय रेल पुलिस थाना गया अपराध संख्या 100/21दिनक 14.06.21, अंतर्गत धारा 25(1)बी आर्म्स एक्ट में जब्त था। कार नंबर jh10 AC 8071 में समय लगभग 12:00 बजे अचानक आग भड़क गई। जिसे राजकीय रेल पुलिस थाना, रेल सुरक्षा बल तथा फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा बुझाकर नियंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों ही स्थानों पर आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल