टिकारी संवाददाता: प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम केसपा के करण आर्यन ने लेफ्टिनेंट बनकर गांव, समाज और अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। करण ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए), देहरादून में डेढ़ साल का कठोर प्रशिक्षण पूरा कर सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में जम्मू-कश्मीर में अपनी पहली तैनाती संभाली।
करण के पिता, नीरज समदर्शी, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक हैं। उनकी इस सफलता से केसपा गांव में खुशी का माहौल है। लेफ्टिनेंट का पदभार ग्रहण करने की खबर मिलते ही परिवार ने मां तारा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया।
गांव के युवाओं और समाज के लोगों ने करण की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा, “करण की सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। यह साबित करता है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
गांववासियों का मानना है कि करण ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय से केसपा को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।