गया। राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-82 पर वजीरगंज के एरू गांव के समीप शुक्रवार को एक ट्रक और गैस डिलीवरी ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक रंजीत कुमार, जो नौडिहा के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और ट्रक के अगले हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हेल्पलाइन 112 की टीम मौके पर पहुंची। वजीरगंज थाना प्रभारी वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि घायल चालक को उनके परिजन इलाज के लिए ले गए।
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि घटना के संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।