
पुलिस पर हत्या आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर ग्रामीणों ने गया खिजरसराय मार्ग को रविवार को जाम कर दिया। खिजरसराय थाना क्षेत्र के मई गांव में एक महादलित की हत्या के बाद पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप था कि थाना अध्यक्ष पहले प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रहें थें और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी के पचल पर केश दर्ज किया गया था परंतु आरोपी मृतक के परिवार को केश उठाने को लेकर धमकी दे रहा है और पुलिस की करवाई नहीं हो रही है। मृतक हरि मांझी के परिजन का कहना था कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी आरोपी घर पर ही था और लगातार धमकी दे रहा था। सड़क जाम को हटाने गई पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेवाजी किया। एक जनप्रतिननिधि के पहल पर किसी तरह तीन घण्टे बाद सड़क जाम हटा।
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार ,खिजरसराय