न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आइसा नेता सोनू कुशवाहा

गया के मानपुर स्थित अयांश इंफोटेक एग्जामिनेशन सेंटर में चल रहे माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में कथित धांधली का विरोध करने पर कथित परीक्षा संचालक द्वारा परीक्षार्थियों और अभिभावकों की बर्बर पिटाई का छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन( आइसा) ने कड़ा विरोध किया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आइसा नेता सोनू कुशवाहा और मो. शेरजहां ने कहा की खुलेआम परीक्षार्थियों और अभिभावकों की पिटाई ने गया को शर्मशार कर दिया है। उन्होंने कहा कि निजी परीक्षा संचालक गुंडों की तरह व्यवहार कर रहे हैं और प्रशासन चुप है। उन्होंने कहा की परीक्षा में नकल साफ तौर पर केंद्र अधीक्षक और मजिस्ट्रेट की विफलता है। वहीं परीक्षार्थियों के विरोध और चिंता का समाधान करने के बजाय संचालक के गुंडों द्वारा सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आइसा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। आइसा नेताओं ने एसएसपी से मांग करते हुए कहा की गुंडागर्दी करने वाले अयांश इंफोटेक एग्जामिनेशन सेंटर को ब्लैकलिस्ट किया जाए। साथ ही मारपीट में शामिल संचालक और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। वायरल विडियो से उनकी पहचान की जाए।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 10, 2023

Tagged in: