न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया शहर के कोतवाली थाना में डायल 112 में पदस्थापित अवर सहायक निरीक्षक मंजुला सिंह का निधन हार्ट अटैक के कारण हो गई। जिनका शव सिविल लाइंस थाना की पुलिस ने बरामद करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इनके निधन की खबर से गया जिला पुलिस बल में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया कि 11 जून को थानाध्यक्ष, सिविल लाइन थाना को वादी द्वारा सूचना दी गई कि इनकी माता अवर सहायक निरीक्षक मंजुला सिंह, कोतवाली थाना डायल 112 में पदस्थापित है, जो सिविल लाइन थाना के सामने V-2 मॉल के पीछे नूर कॉलोनी में रहती हैं। कल रात से इनकी मां कॉल रिसीव नहीं कर रही है।
सूचना प्राप्त होते ही सिविल लाइन थानाध्यक्ष ने अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी को इस सूचना से अवगत कराते हुए थाना के अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल के साथ बताए गए पते पर पहुँचे तो पाया की घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा को तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर एक महिला को कुर्सी पर बैठे हुए पाया गया। जिनकी जाँच से मालूम हुआ कि वो मृत हैं। मृतका की पहचान सहायक अवर निरीक्षक मंजुला सिंह के रूप में की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत घटनास्थल के निरीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) गया को घटनास्थल पर भेजा गया। नगर पुलिस अधीक्षक, गया एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जाँच से यह प्रतीत हुआ है कि उनकी मृत्यु हृदयाघात के कारण हुई है। शव को बरामद कर आगे की जांच और पोस्टमार्टम हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया। जिसके पश्चात् मंजुला सिंह को श्रद्धांजलि और शोक सलामी देने के लिए, उनके पार्थिव शरीर को पुलिस केंद्र लाने के लिए लाया जाएगा।
इस संबंध में सिविल लाइन थाना द्वारा थानास्तर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: June 23, 2024