न्यूज शेयर करें

शुक्रवार को आरपीएफ गया के अधिकारी व जवानों ने गश्ती के क्रम में गया रेलवे किलोमीटर संख्या 471/ 29-31 के पास चार व्यक्तियों को रेलवे संपत्ति की चोरी कर ले जाते हुए देखा। जिसे गश्ती दल द्वारा मौके की कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को नाम क्रमश 01. मोहम्मद अमन खान उम्र 21 वर्ष पिता मोहम्मद आसिफ उर्फ मोहम्मद रिजवान पता न्यू अलीगंज रोड थाना चंदौसी जिला गया 02. विकास कुमार उम्र 21 वर्ष पिता मनोज रजक तथा फैज कॉलोनी वार्ड संख्या 28 थाना चंदौती जिला गया को मौके से चार अदद CST-09 प्लेट एवं चार अदद रेलवे taibar के साथ समय 03.45 बजे पकड़ा गया। उसके दो अन्य सहयोगी मौके से अंधेरे का फायदा लेकर भाग गए। जिसे उपरोक्त दोनों पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर फरार दोनों अभियुक्तों को मानपुर स्टेशन के केजी लाइन किलोमीटर संख्या 124 / 14-16 से 100 मीटर उत्तर जंगली घास में बने प्लास्टिक के टेंट के पास से पकड़ा गया। जिसका नाम पता क्रमशः (01.)रोहित कुमार उम्र 18 वर्ष पिता कुंदन माझी पता धन कुट्टी गेरे थाना मुफस्सिल जिला गया (02.) धोनी उम्र 18 वर्ष पिता डोमन माझी पता धनकुट्टी गेरे थाना मुफस्सिल जिला गया बताया। तत्पश्चात गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध गश्ती दल इंचार्ज उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत प्रतिवेदन के आधार पर आरपीएफ पोस्ट गया पर कांड पंजीकृत कर गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय को अग्रसरित किया गया। बरामद संपत्ति का मूल 4500 रुपया है। इस आशय की जानकारी देते हुए पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद अमान खान पता उपरोक्त के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट गया पर पूर्व में कांड संख्या 08/ 22 दिनांक 06.04 .22 U/S 03 RP(UP)Act पंजीकृत किया गया था। जिसमें जांचोंप्रांत अभियोजन रिपोर्ट न्यायालय में दिनांक 14. 05. 22 को समर्पित किया जा चुका है, साथ ही कांड संख्या 21/ 23 दिनांक 13. 09. 23 U/S 03 RP(UP)Act पंजीकृत किया गया है। जिसकी जांच पूर्ण कर अभियोजन रिपोर्ट न्यायालय में समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया एक अन्य गिरफ्तार अभियुक्त धोनी के विरुद्ध भी पूर्व में कांड संख्या 13/ 22 दिनांक 08.08. 22 अंतर्गत धारा U/S 03 RP(UP)Act पंजीकृत कर मामले की जांचोंप्रांत अभियोजन रिपोर्ट न्यायालय में 22.02.23 को समर्पित की जा चुकी है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: November 28, 2023