न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया स्टेशन यार्ड में लाल सिग्नल पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी से कोयला चोरी के मामले में गया रेलवे सुरक्षा बल ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 11 आरोपी फरार हैं। इस मामले में आरपीएफ़ ने फरार आरोपियों के विरुद्ध भी कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरपीएफ़ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि बुधवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कोयला चोरी की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। बरामद कोयला की कीमत करीब साढ़े 10 हजार रुपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर घटनास्थल पर गई टीम ने देखा कि बंगाली बिगहा साइड में ट्रैक के किनारे कुछ बिखरे कोयला को बोरी में भरा जा रहा है। जिसे बल सदस्यों के सहयोग से मौके पर घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़ा गया सुरेंद्र मांझी उर्फ लेधा उम्र 45 वर्ष पिता खदेरन माझी बंगाली बीघा थाना चंदौती, गया का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर तीन और व्यक्ति को पकड़ा गया। जबकि अन्य शेष भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रमोद माझी उर्फ गूंगा पिता किशोरी मांझी उम्र 30 वर्ष पता बंगाली बीघा थाना चंदौती जिला गया, कामेश्वर चौधरी उम्र 30 वर्ष पिता हुलास चौधरी पता शुद्ध बीघा थाना चंदौती जिला गया एवं संदीप कुमार उम्र 20 वर्ष पिता सतेंद्र शर्मा पता सुधिबीघा थाना चंदौती जिला गया बताया। उन्होंने बताया फरार व्यक्तियों में रमेश चौधरी उम्र करीब 40 वर्ष पिता हुलास पता शुधिबीघा, रमेश चौधरी की पत्नी, मुकेश दास उम्र 45 वर्ष पता बंगाली बीघा, रोशन उम्र 25 वर्ष पिता मुकेश दास पता बंगाली बीघा, संदीप दास उम्र 20 वर्ष पिता मुकेश दास पता बंगाली बीघा, रानी उर्फ रनिया उम्र 40 वर्ष पत्नी मुकेश दास पता बंगाली बीघा एवं मोटे उम्र 25 वर्ष पिता जुगनू माझी पता बंगाली बीघा, जगवा उम्र 30 वर्ष पिता बुधन दास पता बंगाली बीघा, बीगू माझी उम्र 38 वर्ष, हनुमान माझी उम्र 45 वर्ष पता शुधिबीघा, भूरी रविदास उम्र 40 वर्ष पिता बुधन दास पता बंगाली बीघा सभी थाना चंदौती जिला गया का रहनेवाला है। उन्होंने बताया गिरफ्तार चार अभियुक्त एवं जप्त सामान को आरपीएफ थाना गया लाया गया एवं उपरोक्त घटना के बाबत उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के द्वारा एक लिखित शिकायत प्रतिवेदन दिया गया। जिसके आधार पर आरपीएफ थाना गया पर चार नामजद आरोपी एवं 11 फरार के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। बरामद कोयला की कीमत ₹10,500 है। पोस्ट प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुरेंद्र माझी उर्फ लेघा के द्वारा पूर्व में मालगाड़ी से चावल की बोरी चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था।