न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट गया के अधिकारी एव टास्क टीम के बल सदस्य, अपराध असूचना शाखा गया के बल सदस्य एवं ज़ीआरपी गया के अधिकारी एवं बल सदस्य स्टेशन परिसर से अपराध की योजना बना रहे एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में एक गया जिले के अतरी का रहनेवाला है। जबकि अन्य दो में एक जहानाबाद का मूल निवासी है लेकिन वर्तमान में गया शहर के तेलबीघा मोहल्ले में रह रहा है। जबकि तीसरा भी गया के चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी बीथो का रहनेवाला है। इन सभी के पास से एंड्रॉइड मोबाइल के साथ ब्लेड भी बरामद हुआ है। जो शायद जेब या फिर बैग/थैला काटने के लिए रखता है। आरपीएफ़ के पोस्ट कमांडर निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि पितृपक्ष मेले में आ रहे पिंडदान करने वाले यात्रियों की सुरक्षा हेतु टीम स्टेशन परिसर में ड्यूटी पर थी। गया रेलवे स्टेशन के पुराना टिकट घर (बिल्डिंग) के पास तीन व्यक्ति पुलिस वर्दी वाले को देखकर भागने लगे। जिन्हें घेर कर पकड़ा गया। सभी ने अपना नाम व पता क्रमशः इस प्रकार बताएं (1)अजीत कुमार उम्र 27 वर्ष पिता लाला प्रसाद उर्फ अरुण यादव ग्राम टेउसा थाना अतरी जिला गया बिहार (2)मनोज कुमार उम्र 34 वर्ष पिता स्वर्गीय राजकुमार ग्राम टेहटा वार्ड नंबर 03 थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद वर्तमान सा. तेलबीघा मुरारपुर थाना कोतवाली जिला गया रामकृष्ण कुमार सिन्हा के मकान में किराए पर (3)अनूप कुमार उर्फ नाटू उम्र 28 वर्ष पिता द्वारका प्रसाद रवानी ग्राम कंडी बिथो थाना चंदौती जिला गया बतलाया। तीनों की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से चार एंड्राइड मोबाइल फोन एवं तीन ब्लेड बरामद हुए। तीनों अपराध की योजना बनाने के लिए गया स्टेशन पर आने की बात बताया। इस संबंध में जीआरपी में कांड दर्ज किया गया। बरामद व जप्त मोबाइल का अनुमानित कीमत ₹60,000/ है।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 3, 2023