न्यूज शेयर करें

कोंच। प्रखंड के कोराप स्थित पंचायत राज सरकार भवन में जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया जिसकी अध्यक्षता बीडीओ बिपुल भारद्वाज ने किया।
उक्त जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने बारी बारी से अपने विभाग के बारे में बताया और उससे मिलने वाली लाभ के बारे में लोगों को विस्तार रूप से बताया गया। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने आवेदन देकर शिकायतें दर्ज कराई जिसे निस्तारण के लिए बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण करने के निर्देश बीडीओ ने कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों को समस्त अधिकारी को गंभीरता से लेने एवं एक सप्ताह या 10 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार से कोई विलंब एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को समय- समय पर विकास कार्यो के स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

वहीं, पंचायत के मुखिया ललन पासवान ने कहा कि कोराप पंचायत में आशा व आंगनवाड़ी सेविका का पद रिक्त है जिसे पूरा करने की आवश्यकता है। वहीं, उन्होंने कोराप पंचायत में अधूरे पड़े कई सड़क मार्ग को जोड़ने, पी एच ई डी द्वारा नल जल योजना में बरती जा रही लापरवाही को भी लोगों के समक्ष रखा। मौके पर अंचलाधिकारी विनीत ब्यास, मनरेगा पदाधिकारी निरंजन कुमार, बी ई ओ अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ मंजू कुमारी, कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी समेत कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा मुखिया संघ के अध्यक्ष शिव कुमार चौहान, कोराप पंचायत के मुखिया ललन पासवान, पंचायत सचिव पी सी रंजन, प्रखंड नाजिर जयंत कुमार, नागेंद्र शर्मा समेत सैंकड़ों महिला व पुरुष लोग उपस्थित थे।