बुधवार की देर शाम बिहार सरकार के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव के.के. पाठक ने बेलागंज अंचल कार्यालय का दौरा किया। उनके इस औचक निरीक्षण ने अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल मचा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधान सचिव के दौरे की जानकारी पहले ही अंचल कार्यालय को मिल गई थी, जिससे सभी अधिकारी और कर्मी देर शाम तक कार्यालय में मौजूद रहे।
शाम करीब 7 बजे के.के. पाठक बेलागंज अंचल कार्यालय पहुंचे। अंचलाधिकारी गजानन मेहता और अन्य कर्मियों ने उनका स्वागत बुके देकर किया। इसके बाद प्रधान सचिव ने कार्यालय का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान के.के. पाठक ने अंचलाधिकारी गजानन मेहता से राजस्व कार्यों की प्रगति और क्रियान्वयन से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। पाठक ने कार्यालय में पाई गई छोटी-मोटी खामियों पर सुधार के निर्देश देते हुए अधिकारियों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की सलाह दी।
सुधार कार्यों पर दिया जोर
निरीक्षण के दौरान के.के. पाठक ने अंचलाधिकारी गजानन मेहता से राजस्व कार्यों की प्रगति और क्रियान्वयन से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। पाठक ने कार्यालय में पाई गई छोटी-मोटी खामियों पर सुधार के निर्देश देते हुए अधिकारियों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की सलाह दी।
बेलागंज अंचल की सराहना
राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ने अंचल कार्यालय की व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर संतोष जताया। उन्होंने अंचलाधिकारी गजानन मेहता की तारीफ करते हुए कहा, “अंचलाधिकारी युवा हैं और उनके अंदर निष्पक्षता के साथ कार्य करने का जज्बा है। यही कारण है कि बेलागंज कार्यालय में खास खामियां नहीं दिखीं। जो थोड़ी-बहुत कमियां हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा।” उन्होंने उम्मीद जताई कि इन सुधारों के बाद आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। करीब एक घंटे तक चली जांच-पड़ताल के बाद प्रधान सचिव पटना के लिए रवाना हो गए।