न्यूज शेयर करें

टिकारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम रेवई के निवासी, प्रणव कुमार ने हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा जारी किए गए परीक्षाफल में, सहायक अभियंता (एसडीओ) के परीक्षा में “जल संसाधन विभाग” में 33वां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के माध्यम से उन्होंने रेवई और टिकारी के सभी लोगों को गौरवांवित किया है। यह उपलब्धि प्रणव के प्रयास, मेहनत और निरंतरता का परिणाम है। वे अपने बचपन से ही होनहार और मेहनती छात्र रहे हैं, जो अपने अध्ययन में निरंतरता और प्रगति दिखाते रहे हैं। उनके पिता एवं आर०डी० पब्लिक स्कूल, विक्रम विहार, टिकारी के निदेशक श्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इस समाचार के समर्थन में अपनी खुशी जाहिर की है। विद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह और अन्य शिक्षकों ने भी प्रणव के अद्वितीय प्रतिभा और मेहनत की प्रशंसा की है। प्रणव कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा आर०डी०पब्लिक स्कूल, विक्रम विहार, टिकारी से प्राप्त की वे उस समय भी विद्यालय के श्रेष्ठ छात्रों के सूची में सुमार थें उन्होंने एनआईटी, पटना से स्ट्रकचर इंजीनियरिंग में एमटेक की डिग्री हांसिल की है, और वो वहां से अभी पीएचडी भी कर रहे हैं।


प्रणव ने बताया कि वह इस से पहले एमआईटी मुज़फ्फरपुर में सहायक प्राध्यापक, असैनिक के तौर पे कार्यरत थे, और वो जॉब में रहने के बाद भी सघन परिश्रम करते रहे और लक्ष्य प्राप्त किया।
प्रणव कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के बल पर सूची में उच्चतम स्थान प्राप्त करते हुए, एसडीओ के पद पर नियुक्ति का अवसर प्राप्त किया है । यह सफलता उनके जीवन में सेवा भावना, सम्मान तथा समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करेगी तथा उनकी उपलब्धि उनके परिवार, रिशतेदार तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी गौरवान्वित करेगी । प्रणव जी का एसडीओ के पद पर बीपीएससी द्वार चयनित होना समाज एवं परिवार के आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा कुंज का काम करेगी , जिसके प्रकाश से आलोकित होकर वे भी परिश्रम के मार्ग पर अग्रसर होंगे तथा संघर्ष के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। अंत में प्रणव कुमार को उनके मेहनत एवं सतत अध्ययनशिलता तथा उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं सफल जीवन की कामना करता हूं । उनकी यह उपलब्धि प्रमाणित करती है कि अगर व्यक्ति को लगन, आकांक्षा तथा निर्धारित लक्ष्य के प्रति यदि समर्पण हो तो निरंतर संघर्षशीलता के मार्ग पर चलकर मनोवांछित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । यह जीवन के सफलता के शाश्वत मूल मंत्र है। “करना है साकार स्वप्न को तो बलिदान चढ़ाओ, ज्योति चाहते हो पहले तो अपनी शिखा जलाओ।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: November 7, 2023