न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

वन विभाग द्वारा लगाया गया शिविर

पितृपक्ष मेला 2023 महासंगम में वन विभाग ने एक अच्छी पहल की है। अब पिंडदानी वन विभाग के द्वारा अक्षय वट के पास लगाए गए शिविर से पौधा प्राप्त कर अपने पूर्वजों की याद में नेम प्लेट के साथ ब्रह्म वन में पौधा लगवा सकते हैं। ब्राम्हयोनी पहाड़ स्थित हदहदवा महादेव् मंदिर के नीचे पौधा लगाने की भी योजना है। इस शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को गया जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने किया। इस मौके पर उन्होंने बताया वन विभाग लगाए गए पौधों की तीन वर्ष तक देखरेख करेगा। ताकि अगले वर्ष जब पिंडदानी दुबारा ‘गयाजी’ आएं तो स्मृति वन में आकर अपने पितरो के नाम लगे पौधों को देखेंगे, जिससे उन्हें असीम खुशी मिलेगी। विभाग का उद्देश्य जिले को हरा भरा बनाने के साथ साथ तीर्थयात्रियों को एक अच्छी स्मृति(याद) भी देना है। इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन के अलावा वनों के क्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसाद, वनपाल सोनू कुमार मिश्रा, वनरक्षी राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 30, 2023