न्यूज शेयर करें
फाइल फोटो

टिकारी संवाददाता: पंचानपुर मे संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थापित अशोक कुमार की गुरुवार को ड्यूटी के दौरान अकस्मात मौत हो गयी। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि अचानक हृदय गति रुकने से मौत हुई होगी। घटना की सूचना के बाद वंहा पहुंचे अस्पताल कर्मियों के सहयोग से उनका शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया भेज दिया गया है। मौत की खबर आते ही टिकारी अस्पताल में शोक की लहर दौड़ गयी। वे 6 जनवरी 2015 को फार्मासिस्ट के पद पर अपना योगदान दिए थे। वे आरा जिला अंतर्गत तेंदुई गांव के रहने वाले थे। उनके सहयोगी टिकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत जनार्दन कुमार मधुकर ने बताया कि हाल ही सरकार द्वारा पदोन्नति के नए नियम से अशोक कुमार काफी खुश थे। लेकिन दिल का दौरा ने पदोन्नति के लाभ से वंचित कर दिया। अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकारी के सभी स्वास्थ्य कर्मियों उनके निधन पर दुख जताते हुए गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। मधुकर ने कहा कि मृदु भाषी, शांत स्वभाव और ड्यूटी के पक्के अशोक अचानक हमलोगों से दूर चले जायेंगे कभी नही सोंचा था। इस घटना से सभी कर्मचारी स्तब्ध हैं।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: November 2, 2023