न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद से चलकर डेहरी-ऑन-सोन को जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को विस्तार देते हुए सासाराम तक चलाने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन धनबाद और सासाराम के मध्य परिचालित की जा रही है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार सासाराम तक करने का निर्णय लिया गया है। यह परिचालन विस्तार दिनांक 15.09.2023 से प्रभावी होगा। दिनांक 15.09.2023 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-सासाराम एक्सप्रेस धनबाद से 05.30 बजे खुलकर 11.32 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी तथा यहां से यह 11.34 बजे खुलकर 11.48/11.50 बजे करवन्दिया स्टेशन पर रुकते हुए 12.45 बजे सासाराम पहुंचेगी। वापसी में, दिनांक 15.09.2023 से गाड़ी सं. 13306 सासाराम-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस सासाराम से 15.25 बजे खुलकर 15.34/15.36 बजे करवन्दिया स्टेशन पर रुकते हुए 15.48 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और वहां से 15.50 बजे खुलकर 22.20 बजे धनबाद पहुंचेगी।धनबाद और डेहरी ऑन सोन के बीच गाड़ी सं. 13305/13306 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा ।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: September 15, 2023

Tagged in:

, ,