न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

रविवार को पूर्व मध्य रेल के ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर ट्रेन दुर्घटना होने से बच गई। इस रेलखंड के अप लाइन पर मानपुर जंक्शन के होम सिग्नल के पास ओवरहेड का तार टूट गया। इसके ठीक पीछे पीछे चली आ रही रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस एवं रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को एहतियातन इसके पहले के स्टेशनों पर रोक लिया गया। टूटे तार को मरम्मत करने में करने में करीब दो घँटे का वक्त लगा। जिसके कारण वंदे भारत और जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों को परेशानी हुई।
गया-कोडरमा ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के मानपुर जंक्शन के होम सिग्नल के पास रविवार की देर शाम करीब 7 बजे के आसपास तार टूट गया। ओवरहेड का तार टूटकर गिर गया। तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद कर्षण विभाग के साथ अन्य विभागों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया गया। मरम्मती का कार्य करीब 9 बजे के आसपास पूरा कर लिए जाने के बाद परिचालन सामान्य हुआ। रेलवे सूत्रों ने बताया कि गुरपा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस एवं टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक लिया गया। इस कारण इन दोनों ट्रेन के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मानपुर होम सिग्नल के पास अचानक तार टूट जाने के कारण इस रेलखंड पर करीब दो घन्टे परिचालन बाधित रहा। तार को मरम्मत करने के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया है। परिचालन शुरू होने के बाद रेल यात्रियों के साथ रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।