न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

यात्री को उनका सामान लौटाते आरपीएफ़

हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा पुरस्कृत गया जंक्शन के आरपीएफ़ के इंस्पेक्टर पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम ने कालका मेल ट्रेन में एक यात्री के छूट गए लैपटॉप एवं अन्य सामान गया जंक्शन पर बरामद कर उसे सुपुर्द कर दिया। इसके लिए यात्री ने पोस्ट प्रभारी एवं उनकी टीम तथा आरपीएफ़ का आभार व्यक्त किया है। आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि ज्योहिं रेल मदद के माध्यम से उन्हें सूचना मिली तो यात्री के छूट गए सामान की बरामदगी के लिए टीम को लगाया गया। उन्होंने बताया रेल मदद में दिए गए शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित करते हुए घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं अंकित कुमार बोल रहा हूं तथा उनकी यात्रा हावड़ा से कोडरमा तक गाड़ी संख्या 12311 में थी। जब वे कोडरमा स्टेशन पर उतरा तो उनका एक लाल काले रंग का बैग जिसमें एक लैपटॉप था छूट गया है। ट्रेन कोडरमा स्टेशन छोड़ चुकी थी। उक्त गाड़ी के गया जंक्शन आने पर यात्री द्वारा बताए गए अनुसार कोच नंबर S10 सीट नंबर सीट 61 पर बैग को खोजा गया। वहां पर उपस्थित यात्रियों द्वारा बताया गया कि कोच नंबर S-7 में टीटीई को दिया गया है। तत्पश्चात कोच नंबर S-7 के टीटीई बलराम सिंह से यात्री का छूटा हुआ बैग जिसमें लैपटॉप को प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर रखा गया। इसके बाद यात्री को अपना लैपटॉप एवं बैग ले जाने की सूचना दी गई।
इसके बाद 8:00 बजे उपरोक्त रेल मदद का शिकायतकर्ता अंकित कुमार पिता नरेंद्र कुमार गांव डीही थाना अकबरपुर जिला नवादा बिहार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर उपस्थित होकर अपने पिट्ठू बैग लाल काला रंग जिसमें एक अदद लैपटॉप डेल कंपनी का, पुराने इस्तेमाल कपड़े, चार्जर एवं अन्य सामान पर्स जिसमें आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, नगद 460 रुपए ट्रिमर एवं नए पुराने कपड़े सभी सामान को सही सलामत चेक करते हुए सुपुर्द किया गया। जिसका अनुमानित कीमत 74860 रुपए आँका गया है।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: March 21, 2024