न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर रेल प्रशासन की देखरेख में संचालित डीलक्स शौचालय सह स्नानागार के संचालक द्वारा तीर्थयात्रियों से अधिक राशि की वसूली व बदसलूकी की शिकायत को लेकर गया जिलापदधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने सोमवार की देर शाम इसकी जांच और निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम ने तीर्थयात्रियों से डीलक्स शौचालय सह स्नानागार का संचालन कर रहे लोगों द्वारा अधिक वसूली और बदसलूकी की शिकायत पर काफी नाराज दिखे। उन्होंने इस तरह की शिकायत मिलने पर उन्होंने स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार से इसकी जांच कराने और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। स्टेशन प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि डीएम तक पहुंची इस तरह की शिकायत पर शौचालय सह स्नानागार के स्थानीय संचालक ने दोषी कर्मी को कार्य से हटा दिया है तथा आगे से इस तरह की शिकायत नहीं आए, इसको लेकर सख़्त हिदायत दी गई है। वहीं संचालक से जुर्माना भी वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम सोमवार की शाम बारिश की परवाह किए बगैर गया जंक्शन पहुंचे। इसके बाद उन्हों5 ऑटो स्टैंड और चारपहिया वाहन स्टैंड पर का भी निरीक्षण किया। डीएम ने गया जंक्शन के अंदर प्लेटफॉर्म और यत्र तत्र सोए व बैठे तीर्थयात्रियों से भी मिलकर फीडबैक लिया1। तीर्थयात्रियों को गया के गांधी मैदान में बने टेंट सिटी में ठहरने के लिए आग्रह करते हुए बताया कि यहां आप तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क भोजन के साथ साथ आवासन की भी बेहतर व्यवस्था सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। इसका लाभ उठाएं। निरीक्षण के क्रम में डीएम के साथ गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश, रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने बताया कि तीर्थयात्रियों से अधिक वसूली की शिकायत उन्हें भी प्राप्त हुई थी। गयाजी आने वाले तीर्थयात्रियों के बीच यहां से किसी तरह का गलत संदेश नहीं जाए, इसे लेकर स्टेशन प्रबंधक सहित स्थानीय रेलकर्मियों को निर्देश दिया गया है।