न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख चंद्रज्योति देवी की अध्यक्षता में अयोजिय बैठक में जन वितरण प्रणाली, राशन कार्ड, बिजली और जीविका के सवाल पर खूब शोर-शाराबा हुआ। सदस्यों ने राशन कार्ड बनाने के काम में दलालों के हावी रहने की बात कही। इस बीच एमओ ने राशन कार्ड बनाने का तरीका बताया। लेकिन सदस्य संतुष्ट नजर नही आये और दलालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की मांग की। उपप्रमुख गयादत्त शर्मा ने एमओ से कहा कि जनप्रतिनिधि की बात को सुने और समस्या का समाधान करें। आम जनता का काम सरलता से हो इस पर विशेष ध्यान दें। वंही पंसस विरेंद्र दास ने कहा कि पलुहड़ में एससी-एसटी के कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है। कई मुखिया ने कहा कि विभाग के अधिकारी कॉल रिसिव नहीं करते हैं तो समस्या क्या दूर करेंगे। संडा के राजू मालाकार ने कहा कि मामूली खराबी के कारण हैंडपंप बंद है। छठवां मुखिया योगेंद्र यादव ने कहा कि सालों से पानी सड़क पर बह रहा है। शिकायत के बाद भी लिकेज ठीक करने की जहमत विभाग नहीं उठा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा के दौरान डीएस डॉ. विश्वमूर्ति मिश्रा ने पुरुष बंध्याकरण कम होने की जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को प्रोत्साहित करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। सदन में सदस्यों की शिकायत पर बिजली विभाग के कर्मी ने बताया कि नया प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। पोल, तार, ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा। संडा मुखिया रामजी शर्मा ने कहा कि मीटर रीडिंग में गड़बड़ी में सुधार कराया जाए। लाइन मैन राम कुमार पाठक ने कहा कि बिल में सुधार के लिए प्रत्येक शनिवार को कैम्प लगाया जाता है। शिक्षा अधिकारी, पीएचईडी और राजस्व विभाग के अधिकारी के बैठक में नहीं आने पर सदस्य नाराज दिखे और कार्रवाई की मांग की। बैठक में सदस्य नीरज कुमार, शंभु कुमार, रंजय सिंह, मुखिया जितेंद्र कुमार, आमाकुआं के रिंकू ठाकुर, अमन कुमार आदि अधिकांश सदस्य मौजूद थे। बैठक का संचालन बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सौरव कुमार ने किया।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 30, 2023