न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया के डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट परिसर में 6 बिहार बटालियन एनसीसी गया के तत्वावधान में 10 दिवसीय एनसीसी का तृतीया संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ब्रिगेडियर नितिश बिष्ट ने कैंप का निरीक्षण कर कैडेटों को कड़ी मेहनत करने करने के साथ ही साथ उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट भारतीय सैनिकों की तरह प्रशिक्षण लें। दस दिन के कठिन परिश्रम के बाद यह संदेश जाना चाहिए कि यदि हौसला साथ हो तो क्या नहीं किया जा सकता। ग्रुप कमांडर ने पूरे कैंप का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व एनसीसी कैडेटों ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नितिश बिष्ट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके अलावा ड्रील, कम्पास, राइफल ड्रील, भोजनालय, आकस्मिक सेवा सहित अन्य चीजों को देखा। कैंप कमाण्डेंट कर्नल एमके शुक्ला ने उनकी आगवानी की। इस मौके पर सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल सूबेदार संतोष कुमार, सुंदर प्रमोद, राकेश प्रसाद, सहित अन्य मौजूद थे।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: June 4, 2024

Tagged in: