न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के निर्देशानुसार रेल अनुमंडल अस्पताल गया परिसर अंतर्गत एक धरना दिया गया। मुख्य वक्ता के रूप में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे। मिथिलेश कुमार ने कहा कि रेल अनुमंडल अस्पताल गया एवं उसके रोड साइड के स्टेशन को मिलाकर लगभग 3000 रेलवे कर्मचारी एवं 10000 उनके आश्रितों का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करता है परंतु यहां पर बहुत सारी कमियां है। जैसे विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, नसों की कमी, ड्रेसर की कमी, इमरजेंसी एवं आवश्यक दवाइयां की कमी, प्राइवेट अस्पताल एवं प्राइवेट लैब से रेल अनुमंडल अस्पताल गया का टाइ-अप नहीं होना, मेडिकल रीइंबर्समेंट का भुगतान होने में वर्षों लगना और अन्य सारी मुद्दों को लेकर ECRKU/GAYA. शाखा द्वारा धरना प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ा। रेल अनुमंडल अस्पताल के सीएमएस द्वारा विभिन्न प्रकार की कमी पर ध्यान नहीं देना, साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रखना घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने बताया नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने की मुहिम में एआईआरएफ के निर्देश पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन लगातार कार्य कर रही है और आने वाला समय में निश्चित रूप से सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। विभिन्न मांगों के संदर्भ में PCMD हाजीपुर के नाम एक ज्ञापन रेल अनुमंडल अस्पताल गया के सीएमएस को सोपा गया। इस अवसर पर कामरेड मिथिलेश कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, मुकेश सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, एके ओझा, अवधेश कुमार, रामचंद्र प्रसाद, बीके चौधरी, संजीत कुमार, कुणाल रंजन ,अजय कुमार सिंह, नीरज कुमार, नित्यानंद प्रसाद, स्टेशन मास्टर राजीव कुमार ,ज्योति कुमार, शिव शरण, राहुल कुमार, दिलीप कुमार, श्रीनिवास सिंह, मुन्नी कुमारी, बबलू कुमार, अजीत पंडित ,प्रमोद कुमार, जेके चौबे ,संजय कुमार यादव, पिंटू कुमार के अलावा बहुत सारे रेल कर्मचारी एवं यूनियन प्रतिनिधि शामिल थे।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: September 21, 2023

Tagged in:

, ,