न्यूज शेयर करें

कोंच: कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम गरजु विगहा में माओवादियों द्वारा प्रतिबंधित जमीन के खरीद-फरोख्त पर जानलेवा धमकी भरे पोस्टर चिपकाए जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पोस्टर में कई ग्रामीणों के नामों का उल्लेख करते हुए उन पर प्रतिबंधित जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप लगाया गया है और जन अदालत लगाकर सजा देने की बात कही गई है। पोस्टर में थाना क्षेत्र के ग्राम तरौची के दुर्गा पासवान, खैरा के रामाशीष यादव, गुरारू के संजय सिंह, शंकर विगहा के शम्भू सिंह, बारा के संतोष पासवान, रूकन विगहा के राजेश प्रजापति पर प्रतिबंधित जमीन की खरीदी व बेचने का आरोप लगाया गया है। जिस पर जन अदालत लगाकर सजा देने का फरमान जारी किया गया है।

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह के अनुसार, दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टर में लिखे गए नारों से यह स्पष्ट होता है कि माओवादी संगठन अपने प्रतिबंधित जमीन के नियमों को लेकर कितना सख्त है और वे इसे तोड़ने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतने का संकेत दे रहे हैं।

इस घटना से एक बार फिर यह प्रश्न उठता है कि क्या ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा और कानून का राज स्थापित हो पाया है? इस तरह की घटनाएं न केवल ग्रामीणों के जीवन में असुरक्षा की भावना को बढ़ाती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि कैसे कुछ संगठन अपने नियमों को थोपने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट – महताब अंसारी

Categorized in:

Crime, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: March 15, 2024