देवब्रत मंडल
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले रेलयात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। गया जंक्शन से हर डेढ़ घंटे पर गया-प्रयागराज महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था रेल मंत्रालय के निर्देश पर की गई है।
उन्होंने बताया गया जंक्शन पर भीड़ से बचने के लिए अनवरत ट्रेनें चलाई जा रही है। इधर डीडीयू(मुगलसराय) होते हुए गया,पटना की ओर आने वाले यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज स्टेशन से भी हर एक-डेढ़ घंटे पर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।