न्यूज शेयर करें

दीपक कुमार

बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को एकदिवसीय धरना देगी। समिति के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार मंडल ने बताया कि समिति द्वारा गया शहर के छोटकी नवादा गांधी मोड़ के पास धरना आयोजित किया जा रहा है। समिति की मुख्य मांगों में बिहार कुष्ठ शताब्दी योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना एवं दिव्यांग पेंशन योजना की राशि प्रति माह ₹ 3,500 करने के लिए यह धरना दिया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दो लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने की मांग की जाएगी। इसके अलावाभूमिहीन कुष्ठ रोगियों, दलित, महादलित एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे लोगों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराने आदि की मांग शामिल हैं। डॉ विनोद कुमार मंडल ने बताया कि एकदिवसीय धरना में पड़ोसी राज्य झारखंड के कुष्ठ कल्याण समिति से जुड़े नेताओं तथा समिति के लोगों के भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिनके भी धरना में शामिल होने की उम्मीद है।

Categorized in:

Bihar, Gaya,

Last Update: December 20, 2023