गया: जन सुराज पार्टी ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में पहले घोषित उम्मीदवार रिटायर्ड प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को बदलकर मो. अमजद को अपना नया उम्मीदवार घोषित किया है। इस घोषणा के बाद बेलागंज में समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। पार्टी के नए प्रत्याशी बने मो. अमजद ने कहा कि पूर्व में घोषित उम्मीदवार का नाम उन्हीं के प्रस्ताव पर रखा गया था, लेकिन पार्टी और जनता के भारी दबाव के कारण उन्हें चुनाव मैदान में उतरना पड़ा।

बेलागंज में बदलाव और विकास की जरूरत

मो. अमजद ने कहा कि जनता अब बेलागंज में बदलाव के साथ विकास चाहती है। उन्होंने 35 वर्षों तक बेलागंज का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने लंबे समय तक पद पर रहने के बावजूद क्षेत्र में कोई बड़ा विकास कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी प्राथमिकता को स्पष्ट करते हुए कहा कि बेलागंज के खेतों में सिंचाई की समस्याओं को दूर करना उनका पहला लक्ष्य होगा।

चुनाव में मुख्य मुकाबला राजद से

मो.अमजद ने कहा कि आगामी चुनाव में मुख्य लड़ाई राजद से होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार बदलाव के पक्ष में वोट करेगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने मो. अमजद का जोरदार स्वागत किया। बेलागंज विधानसभा में जन सुराज पार्टी की इस नई रणनीति के चलते चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है, जहां पार्टी ने बदलाव और विकास के मुद्दे को प्राथमिकता दी है।

Share.
Exit mobile version