
मगध लाइव डेस्क: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश कुमार का शनिवार को बेलागंज स्थित महाबोधि कॉलेज के समीप कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत उनके गया के लिए निकली संविधान बचाओ पदयात्रा के क्रम में हुआ, जो पटना से शुरू की गई है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष सड़क मार्ग से पटना से गया की ओर रवाना हुए थे। बेलागंज पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं, बुके और सम्मानचिन्हों के साथ ज़ोरदार अभिनंदन किया।
स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश कमिटी के प्रतिनिधि विजय कुमार मिठू ने श्री कुमार को महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान की तस्वीरें भेंट कीं। साथ ही उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव ललन कुमार दास, बेलागंज प्रखंड अध्यक्ष राम विनय शर्मा, जिला महासचिव धर्मेंद्र सिंह, प्रो. अरविंद कुमार सिंह, प्रो. बैदेही शरण, प्रो. विनोद कुमार टुन्ना, प्रो. मदन कुमार और प्रो. संजय पांडेय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नेताओं ने इस दौरान उच्च न्यायालय द्वारा वित्त रहित अनुदानित डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को यूजीसी के मानकों पर आधारित नियमित वेतनमान और पेंशन देने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से इस फैसले को जल्द लागू करने की मांग की।