न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टिकारी के प्रांगण में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न वर्ग के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने अतिथियों, अभिभावकों और उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में चंद्रयान 3, इंडियन आर्मी बेसमेंट, विक्रम रॉबर लैंडर, प्लास्टो स्कोप, कार्बन प्यूरिफिकेशन, ऑटोमैटिक बाथरूम क्लीनिंग मशीन, प्रोडक्शन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी विथ दी हेल्प ऑफ बेस्ट मटेरियल, हाउस प्रोटेक्शन सिक्यूरिट सिस्टम, भूकंप रोधी अलार्म सहित लगभग 250 से अधिक मॉडल बच्चों द्वारा प्रदर्शित किए गए थे। इससे पूर्व विद्यालय के निदेशक रोमित कुमार ने आमंत्रित अतिथि समाजसेवी हिमांशु शेखर के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए शेखर ने बच्चों के अद्भुत प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शनी बताया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रदर्शनी के सभी मॉडलों को सर्वोत्तम और पुरस्कार योग्य बताया। वंही निदेशक रोमित कुमार ने प्रदर्शनी को विज्ञान का वरदान बच्चों की प्रतिभा का कमाल बताया। साथ ही प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षको की प्रसंशा करते हुए उन्होने उन्हें बच्चों के भविष्य और राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: November 8, 2023