वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

नालंदा में पावर लिफ्टिंग का मैच 1 अप्रैल को आयोजन हुआ। कृषि मंत्री और पथ निर्माण मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया था। जिसमें नालंदा, गया, जहानाबाद, पटना के खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें गया के लगभग 25 खिलाड़ी ने पार्टिसिपेट किया। जिसमें मानपुर के मनीकुमार को 94 केजी वर्ग में दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। मानपुर के विशाल सिंह को 94 केजी वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ और मानपुर के ही सब जूनियर वर्ग में प्रभाकर कुमार को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। जिसमें गया के कुंदन कुमार को 59 kg में एक गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल सीनियर वर्ग में प्राप्त हुआ। इसके साथ साथ कुंदन कुमार को ऑल ओवर चैंपियन का पुरस्कार मिला। उसके साथ साथ कुंदन कुमार मगधश्री का अवार्ड भी मिला। कुंदन की बेंच प्रेस स्ट्रांग मैन का भी खिताब मिला। 84 केजी वर्ग में गया के हर्ष को सिल्वर मेडल और जूनियर 66kg वर्ग में सत्यम को कांस्य और 66 केजी वर्ग में गया के आयुष को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। जिसमें सबसे अधिक गया के पल्स जिम के बच्चों ने मेडल जीता।