
खिजरसराय प्रखण्ड संसाधन केंद्र के बाहर रविवार को प्रखण्ड शिक्षकों ने सरकारी आदेश की प्रति को जलाया जिसमें सरकार ने शिक्षकों को शराब निर्माण एवं बिक्री से जुड़े लोगों की सूचना देने का आदेश दिया गया था। अनुमण्डल शिक्षक संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार का ये तुगलकी आदेश से शिक्षकों में आक्रोश है अकेले शिक्षक को पढ़ाई के साथ साथ अन्य कार्यों में लगाया जाता रहा है पर इस बार विभाग ने जो आदेश निर्गत किया है वो कहीं से भी शिक्षकों के लिए मान्य नहीं हैं। शिक्षकों का कहना है कि इस आदेश के बाद अगर पुलिस खुद भी करवाई करती है तो शिक्षकों को शराब कारोबार से जुड़े लोगों का कोपभाजन का शिकार होना पड़ेगा। जिससे नित्य दिन विवाद होगा और इसका असर विद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर भी पड़ेगा। सरकारी आदेश की प्रति जलाने के अवसर पर रामानन्द कुमार अजय कुमार एवं चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार ,खिजरसराय