फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट

फतेहपुर थाना क्षेत्र के खरहरा गांव के रहने वाले मनोज कुमार उम्र 26 वर्ष को धारदार हथियार से उनके ही चाचा ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मनोज कुमार ने बताया कि मैं अपना कुछ सामान अपने चाचा के घर के दीवाल से सटा कर रख दिया था जिसके लिए चाचा मेरे घर के परिवारों के साथ गाली गलौज कर रहे थे, जब मैंने कहा कि कुछ ही देर में सारा सामान हटा लेता हूं तो इस बात पे वो उग्र हो गए और बोले अभी के अभी यहां से खाली करो और गंदी गंदी गालियां देने लगे जब मैंने इसका विरोध किया तो हाथ में रखे धारदार हथियार से मेरे हाथ पर वार कर दिया । वही जख्मी मनोज कुमार को उसके परिजनों के द्वारा फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया , जहां मौके पर मौजूद रही डॉ गरिमा अनंत ने बताया कि युवक के कलाई के पास जख्म ज्यादा गहरा है इसे बेहतर चिकित्सा के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।