एसएसपी ने कहा पुलिस आपकी दोस्त है, पुलिस मात्र अपराधियों की दुश्मन है
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गया के गया कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुईं एसएसपी हरप्रीत कौर ने अपनी बात रखते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों के लिए दुश्मन है। गया कॉलेज गया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि गया एसएसपी डॉ हरप्रीत कौर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि मैं एक शिक्षक पिता की पुत्री हूं और भारतीय पुलिस सेवा को चुन कर मैंने अपने पिता के सपनों को साकार किया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं आपसे यह साझा करना चाहती हूं कि पुलिस आपकी दोस्त है पुलिस मात्र अपराधियों की दुश्मन है। मुझे लगता है कि वर्तमान परिवेश में महिला सशक्तिकरण की बात बेमानी होगी क्योंकि मेरा मानना है कि महिलाएं तो सशक्त थीं है और रहेंगी । मात्र समाज को महिलाओं के प्रति अपने नजरिए को परिवर्तित करने की आवश्यकता है। महिलाओं को किसी भी स्तर पर समाज की सहानुभूति नहीं उनका अधिकार चाहिए। जीवन के हर क्षेत्र में आज महिलाएं अग्रणी है महिलाएं समाज और राष्ट्र का निर्माण कर रही हैं । बालिकाएं बालकों के तुलना में घर परिवार माता-पिता एवं समाज की अधिक सेवा कर रही हैं। महिलाएं तो समाज की रीढ़ हैं। सही मायनों में महिला सशक्तिकरण तो तब होगा जब महिलाएं स्वयं अपने और अपने परिवार के बारे में निर्णय लेने में सक्षम होंगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था वर्तमान परिवेश में नारी सशक्तिकरण।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि हरप्रीत कौर एसएसपी गया एवं प्राचार्य गया कॉलेज गया डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिन्हा तथा गया कालेज में सेवारत वरिय महिला प्राध्यापक डॉक्टर सरिता वीरांगना अंग्रेजी विभाग डॉ विभा सिंह भूगोल विभाग डॉक्टर सोनू अन्नपूर्णा हिंदी विभाग डॉ आभा पाठक भूगोल विभाग ने संयुक्त रूप से किया। वहीं गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव अंजू सिंह ने कहा कि सरकार के स्तर पर महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सहभागिता के लिए पर्याप्त कानून पारित किए गए परंतु महिलाएं इन कानूनों का संपूर्ण लाभ प्राप्त करने में असफल रही हैं जरूरत है उन्हें सजग एवं सबल बनाने की। उन्होंने महिलाओं से घरेलू हिंसा बर्दाश्त नहीं करने, बल्कि अपने कानूनों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। प्रौद्योगिकी के युग में कानून की जानकारी फोन और विभिन्न ऐप के माध्यम से प्राप्त करने की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी गीता देवी भी अपने उदगार व्यक्त कीं। जबकि माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति एवं महिला समिति द्वारा माहुरी वैश्य मंडल भवन में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला समिति के पदाधिकारियों द्वारा दीपप्रज्वलित व बाल कन्याओं ने द्वारा गणेश वंदन व नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शहर के गुलनार निशुल्क सिलाई व कटाई प्रशिक्षण केंद्र में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। संस्था के निदेशक नीरज कुमार ने आगत अतिथियों के साथ उपस्थित गुलनार परिवार के सभी सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी।