न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा का सभासदों की बैठक शनिवार को गया यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता गया शाखा अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद ने किया। डीडीयू मंडल के पी. एन. एम. प्रभारी मिथलेश कुमार ने उपस्थित सभी सभासदों को आने वाले नए वर्ष में एआईआरएफ एवं ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा गया शाखा के यूनियन पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए कि कैसे 8 से 11 जनवरी 2024 को एआईआरएफ द्वारा निर्धारित भूख हड़ताल में अधिक से अधिक रेलवे कर्मचारियों को शामिल करवाना है एवं अपनी जायज मांगों को प्रशासन के समक्ष रखना है। एआईआरएफ द्वारा शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में दिए गए निर्धारित कार्यक्रम को कैसे सफल बनाना है को विस्तार पूर्वक बताया। शाखा सचिव मुकेश सिंह ने मंडल स्तर पर व्याप्त अनियमितताओं के बारे में प्रकाश डाला तथा इसके विरोध में आगामी 24 जनवरी को मंडल स्तर पर एक विशाल धरना प्रदर्शन करने का कार्यक्रम के बारे में बताया। कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड लक्ष्मण प्रसाद में स्थानीय मुद्दों को रखा एवं उसके समाधान हेतु प्रयास करने का संकल्प दोहराया। शाखा अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद ने संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु सभी कामरेड़ों से मिलजुल कर प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर गया शाखा कार्यालय में मिथिलेश कुमार, रामप्रवेश प्रसाद ,मुकेश सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, अरुण कुमार ओझा ,अवधेश कुमार, मनोज कुमार ,अजीत कुमार श्रीवास्तव, बीके चौधरी ,संजीत कुमार, रवि राज, अनिल कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार के अलावा अन्य कई शाखा पार्षद उपस्थित थे।