न्यूज शेयर करें


टनकुप्पा प्रखंड के बहसापीपरा पंचायत के नारायणपुर गांव में दिवाली की रात निरंजन चौहान के घर में आग लगने से घर में रखा खाने का समान सहित नई बाइक जलकर खाक हो गई। निरंजन के अनुसार बाइक विश्वकर्मा पूजा के एक दिन पहले ही खरीदा था, जो घर में रखे अन्य सामानों के साथ जल गया। घटना दिवाली की मध्य रात की है। लोग घर मे सो रहे थे। पीड़ित निरंजन चौहान ने बताया की दिवाली की रात पूजा पाठ करके खाना खाकर सभी परिवार सोए हुए थे। तभी अचानक मकान के एक कमरे में आग लगने की जानकारी मिली। घर के कमरे से तेज धुंआ एवं आग निकल रहा था। जिस कमरे मे आग लगी उसी कमरे में नई बाइक एवं कंटेनर में रखा खाने का अनाज था। जो जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने बताया की आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंच गए। जिन्होंने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया। तबतक बाइक सहित सामान जलकर नष्ट हो गया। निरंजन चौहान ने बताया कि 16 सितंबर 2023 को ही नई बाइक खरीदी थी। आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने कहा कि घर का खिड़की खुली हुई थी, शायद पटाखे से उठी उसकी चिंगारी खिड़की से कमरा में आ गया होगा। जो धीरे धीरे सुलगता रहा जिससे आग लग गई। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा टनकुप्पा प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं स्थानीय थाना में मोबाइल फोन से दी है।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: November 13, 2023