न्यूज शेयर करें

गया। फतेहपुर नगर पंचायत निवासी डॉ. राघवेंद्र कुमार उर्फ राकेश कुमार को युथ आइकन आफ होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 24 दिसंबर को यूपी के लखनऊ में होम्योपैथी रेवुलेशन कार्यक्रम के दौरान यह अवार्ड युपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के द्वारा डा. राघवेंद्र कुमार को दिया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम में देश के जाने माने कवि, क्रिकेटर गायक सहित कई राजनीति हस्ती शामिल होगे।

कम समय में बनाई अपनी अलग पहचान


डॉ राघवेंद्र कुमार बहुत ही कम समय में होम्योपैथी के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है.। मात्र 35 साल अल्प आयु में ही उनहोनें अपने अनुभव से कई असाध्य रोगों का इलाज होमियोपैथी के माध्यम से किया है।

पिता एवं भाई भी डाक्टर

डॉ राघवेंद्र कुमार का पुरा परिवार ही होम्योपैथी के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। उनके पति स्वर्गीय डॉक्टर कपिल देव सिंह भी डाक्टर रहे। वहीं उनके बड़े भाई शैलेंद्र कुमार एवं पुष्कर कृष्णा भी डाक्टर हैं। डॉ शैलेंद्र जहां हिसुआ में विगत 15 साल से अपनी क्लीनिक चला रहे हैं वहीं पुष्कर कृष्ण झारखंड के कोडरमा में कार्य कर रहे हैं। घर में होम्योपैथी का माहौल रहने के कारण डॉक्टर राघवेंद्र ने भी इस क्षेत्र में योगदान देने का निश्चय किया था। वहीं उन्होंने फतेहपुर में ही रहकर लोगों की इलाज कर होम्योपैथ चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाया है।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS, National, Our Picks,

Last Update: December 18, 2023