न्यूज शेयर करें

गया: होली के रंगों के बीच मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर एक और खुशी की लहर दौड़ गई है। एसएसपी आशीष भारती के हाथों आज यहाँ के मोहनपुर ओपी को पूर्ण थाने का दर्जा दिए जाने की घोषणा की गई। इस घोषणा के साथ ही, इस क्षेत्र के लोगों की एक बड़ी मांग पूरी हो गई है, जिससे उनमें नई उम्मीद और आशा जगी है।

इससे पहले, सिंधूगढ़ गांव को नए थाने के रूप में स्थापित किया गया था, जिसके बाद मोहनपुर प्रखंड के लोगों ने मोहनपुर ओपी को भी पूर्ण थाने का दर्जा देने की मांग की थी। एसएसपी आशीष भारती ने इस क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया था कि बहुत जल्द मोहनपुर ओपी को पूर्ण थाने का दर्जा मिल जाएगा, और आज उनके इस वादे को साकार किया गया है।

इस नए विकास से क्षेत्र की सुरक्षा और कानूनी प्रक्रियाओं में सुधार की उम्मीद है। निवासियों का मानना है कि इससे उनके दैनिक जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और समुदाय के विकास में भी योगदान देगा। होली के इस पावन पर्व पर यह खबर निश्चित रूप से एक बड़ी सौगात साबित हुई है।

इस अवसर पर एसएसपी आशीष भारती ने कहा, “मोहनपुर प्रखंड के लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और इस नए थाने के दर्जा मिलने से, ओपी स्वतंत्र रूप से कार्य करने में समर्थ हो जाएगा, जिससे प्राथमिकी दर्ज करने में आसानी होगी साथ ही कानुनी प्रक्रियाएँ जैसे जाँच, गिरफ्तारी आदि तेजी से हो सकेंगी।
और थाना बनने से अपराध और अपराधियों पर अधिक प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सकेगा।

क्षेत्रवासियों ने इस नई पहल का स्वागत किया है और इसे अपने लिए एक बड़ी जीत माना है। इस घोषणा के साथ ही होली के रंग और भी गहरे हो गए हैं।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: March 24, 2024