न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

इन दिनों रघुनाथपुर स्टेशन पर हुई रेल दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालन कराया जा रहा है। अधिकतर ट्रेन डीडीयू-गया-पटना रूट पर चल रही है। इसको लेकर गया जंक्शन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के अधिकारी व जवानों के दायित्व और बढ़ गए हैं। गया जंक्शन के आरपीएफ़ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि शनिवार को सिक्युरिटी कंट्रोल से सुबह में सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस में कोच no S2, बर्थ no 7 के एक यात्री की तबीयत अचानक खराब हो गई है। प्लेटफार्म नंबर 7 पर गाड़ी आने पर आरपीएफ के अधिकारी एवम स्टाफ व सीआईबी के द्वारा उक्त यात्री को अटेंड किया गया। यात्री का नाम राम वीरेश सिंह, उम्र 60 वर्ष,पता धरहरा मुंगेर बताया गया। जो पत्नी के साथ पटना से अहमदाबाद की यात्रा पर हैं। यात्री की पत्नी बबीता कुमारी ने बताया कि जब पटना से गाड़ी खुली तो कुछ देर बाद उनके पति की तबीयत अचानक खराब हो गई। आगे की यात्रा नहीं करना चाहती हूं और अपने पति का इलाज करना चाहते हैं। तत्काल इसकी सूचना गया रेल अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास कुमार को दी गई। डॉ विकास कुमार ने यात्री के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बताया कि इन्हें राइट साइड में पैरालिसिस अटैक हुआ है। उसके बाद आरपीएफ टीम द्वारा तुरंत स्ट्रेचर के माध्यम से यात्री को एंबुलेंस तक पहुंचाते हुए रेल चिकत्सक की देखरेख में रेलवे अस्पताल भेज दिया गया। जहां से बीमार यात्री को बेहतर ईलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Categorized in:

Bihar, Gaya, Railway,

Last Update: October 15, 2023

Tagged in:

, ,