न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अथक प्रयास से रेल अनुमंडल अस्पताल गया का टाई -अप अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ए.पी कॉलोनी गया के साथ करवा दिया गया है। इस कार्य के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के कोषाध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू कामरेड मिथिलेश कुमार काफी दिनों से प्रयासरत थे। जिस समय डीडीयू मंडल के डीआरएम राजेश कुमार पांडे हुआ करते थे, उस समय से ही यह प्रयास शुरू किया गया था। जिसमें गया रेल अनुमंडल अस्पताल के सीएमएस, डॉ. विकास कुमार के साथ यूनियन साइड से मिथिलेश कुमार ने गया स्थित सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों का सर्वे किया एवं शुभकामना तथा अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का नाम टाईअप के लिए भेजा गया परंतु किसी कारणवश सिर्फ अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ ही टाई अप हो सका। शुभकामना हार्ट हॉस्पिटल का भी टाईअप का प्रयास की जा रही है। पीएनएम प्रभारी डीडीयू सह केंद्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गया रेल अनुमंडल अस्पताल के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के रेल अस्पताल का भी टाई अप मेटिस हॉस्पिटल डीडीयू के साथ किया गया है। अब रोगियों को आकस्मिक स्थिति में बनारस के बदले डीडियू में ही सारी इलाज की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस कार्य में हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक के साथ पीसीएमडी और डीआरएम डीडीयू का सकारात्मक सहयोग रहा। यह सुविधा प्राप्त होने से गया रेल अनुमंडल अस्पताल के अंतर्गत आने वाले मानपुर से लेकर औरंगाबाद तथा आसपास कार्यरत रेल कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। यह सुविधा मिलने पर गया स्थित लगभग 3000 कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक जनों ने मिथिलेश कुमार के प्रति आभार व्यक्त कर रहे है।

Categorized in:

Bihar, Health, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 20, 2023

Tagged in:

, , ,