न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया नगर निगम कब क्या हो जाए। इसका अंदाजा किसी को नहीं रहता है। वैसे तो निगम में सब कुछ सामान्य रहते हुए भी कभी कभार कुछ ऐसी बातें हो जाती है जो असामान्य रूप से उस पर विचार करने की जरूरत होती है। पिछले कुछ दिनों से यह प्लांनिग बन गया था कि निगम को मजबूत स्थिति में लाना है तो इसके कोष में वृद्धि आवश्यक है। इसको लेकर राजस्व वृद्धि के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। वार्ड नं 01 से शुरुआत हुई और बुधवार को वार्ड नं 04 में यह शिविर आयोजित किया गया। यहां आयोजित होने वाले दो दिवसीय शिविर के पहले ही दिन दो लाख रुपए राजस्व जुटा लिए गए।

इसके पहले वार्ड नं एक से लेकर तीन में दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया था लेकिन किसी वार्ड में पहले दिन एक लाख रुपए राजस्व नहीं प्राप्त हो सका था। वार्ड नं चार में आयोजित शिविर के पहले ही दिन दो लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति नगर निगम को हुई, जिसका अंदाजा नहीं था। राजस्व शिविर में रहे लोगों ने बताया कि पहले ही दिन वार्ड नं 04 में कई लोगों ने अपने घर मकान और परती जमीन का होल्डिंग कायम करवाने का कार्य कराया। वार्ड के लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। अब गुरुवार को फिर उसी स्थान पर शिविर आयोजित किया जाएगा जहां पहले दिन बालाजी नगर कॉटन मिल रोड नंबर 03 में लगाया गया था। इस कार्य को लेकर निगम के राजस्व विभाग से जुड़े पदाधिकारी व कर्मचारी पंकज कुमार, टैक्स कलेक्टर मनोज कुमार, अनिल कुमार, पार्वती कुमारी सहित अमीन के अलावा स्पैरो के टीम लीडर रवि कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। इसके पहले वार्ड नं 01 से दो दिनों में 1,52,304, वार्ड नं 02 से दो दिवसीय शिविर के माध्यम से 1,35,811 रुपए तथा वार्ड नं 03 से 1,12,668 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। जबकि देखा गया कि टैक्स कलेक्टर पार्वती देवी ने इस शिविर का लाभ लेने के लिए लगभग सभी से अपील कर रही हैं। वहीं वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी भी लोगों से होल्डिंग कायम करवाकर टैक्स निर्धारित करवाने की अपील करते आ रही हैं। पार्षद और इनके प्रतिनिधि दिलीप कुमार मंडल ने कहा कि जब वार्ड से अधिक राजस्व की प्राप्ति नगर निगम को होगी तो वार्ड में विकास कार्यों के लिए योजनाओं को पारित करवाने और उसे क्रियान्वयन के लिए निगम बोर्ड में पुरजोर तरीके से आवाज उठा सकते हैं और अधिकारियों को इसके लिए मजबूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जितने लोग अबतक अपना होल्डिंग नहीं कायम करवा सके हैं। वे इस शिविर के माध्यम से करा लें ताकि विकास की राह आसान हो सके।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Revenue,

Last Update: December 20, 2023