न्यूज शेयर करें

मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग स्थित लोटवा डैम में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले छः स्कूली छात्र में एक छात्र फतेहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला था। वार्ड नंबर 10 निवासी रूपनारायन पांडेय के पुत्र राजीव पांडेय हजारीबाग में ही नौकरी करते हैं। राजीव पांडेय के बड़े पुत्र 17 वर्षीय रजनीश पांडेय हजारीबाग के सीबीएसई स्कूल में इंटर का छात्र था। वह अपने सात दोस्तों के साथ स्कूल यूनिफॉर्म में ही हजारीबाग से 15 किलोमीटर दूर स्थित लोटवा डैम गया था। डैम में नहाने के दौरान उसका एक दोस्त डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में रजनीश सहित उसके चार अन्य साथी भी डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर नगर पंचायत में कोहराम मच गया है। वहीं देर रात में उसके शव फतेहपुर आने संभावना जताई जा रही है। राजीव पांडेय हजारीबाग में ही रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र अन्‍तर्गत लोटवा डैम में नहाने गए छह स्‍कूली बच्‍चे डूब गए हैं। इनमें से तीन का शव अब तक निकाला जा चुका है। बचाव और राहत अभयान जारी है। यह डैम नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटा हुआ है। सभी बच्‍चे अपना स्‍कूल ड्रेस खोलकर नहाने गए थे। डैम में नहाने के दौरान एक दोस्त डूबने लगा जिसे बचाने में चार अन्य साथी डूब गया।