
अतरी (गया): बृहस्पतिवार की दोपहर अतरी प्रखंड के मौलानगर बाजार में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला, जब तेज आंधी और बारिश के कारण गया रोड पर महादेव स्थान मंदिर के समीप एक विशालकाय पेड़ अचानक धराशायी हो गया। इस हादसे में तीन स्थानीय लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों की पहचान राजू कुमार (पिता: लोहा चौधरी), प्रिंस कुमार (मामा: प्रमोद चौधरी), और सन्नी कुमार (पिता: गजू कहार) के रूप में हुई है। तीनों मौलानगर के निवासी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान महादेव स्थान के पास खड़ा पुराना पेड़ जोरदार हवा के झोंके न सह सका और सड़क पर गिर पड़ा। उस समय सड़क पर मौजूद राजू, प्रिंस, और सन्नी पेड़ की चपेट में आ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को मौलानगर बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।