
टिकारी संवाददाता: पंचानपुर थाना की पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली विंदेश्वरी यादव उर्फ कर्मचारी जी को गिरफ्तार किया है। विंदेश्वरी यादव पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैम्प में घुसकर वाहन में आग लगाने, बम विस्फोट करने और लेवी मांगने का मामला दर्ज है। एसएसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार की रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कई कांडों का वांछित नक्सली विंदेश्वरी यादव रफीगंज थाना क्षेत्र में ठहरा है। सूचना के आलोक में एसएसपी द्वारा पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ व अन्य पुलिस बल को शामिल करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया। लोकेशन के आधार पर विंदेश्वरी यादव को रफीगंज थानाक्षेत्र के रफीगंज बाजार से दबोचा टीम ने दबोच लिया। उसके बाद पंचानपुर थाना लाकर पूछताछ के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया। जहां से जेल भेज दिया गया। जानकारी हो कि विंदेश्वरी यादव के खिलाफ पंचानपुर थाना में वर्ष 2010 में कांड दर्ज हुआ था जिसमें कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैम्प में बमबारी कर दहशत फैलाने, लेवी मांगने, वाहन जलाने का आरोप है। उक्त कांड में पूर्व में ही पुलिस द्वारा आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।