न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: देश की प्रतिष्ठित होमियोपैथी दवाई कंपनी केंट फार्मास्यूटिकल द्वारा पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन सह डॉक्टर्स मीट में टिकारी के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डा. प्रणव कुमार को होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर उपलब्धियों के लिए सम्मानित किए गए हैं। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक सोमनाथ देव, कृष्ण देव व रांची के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. राजीव कुमार की उपस्थिति में प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। डा. प्रणव ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के चिकित्सक भाग ले रहे थे। कार्यक्रम का समापन चिकित्सा कार्यों के प्रति सेवा भाव से मरीजों का इलाज करने के संकल्प के साथ हुआ। मूलतः चैनपुरा के रहने वाले डा. प्रणव को सम्मेलन में सम्मानित होने पर मुखिया रिंकू ठाकुर, दिनेश ठाकुर, विवेक कुमार, निरंजन कुमार आदि कई लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: November 9, 2023