न्यूज शेयर करें

फतेहपुर: रामनवमी और ईद पर्व के उपलक्ष्य में फतेहपुर थाने में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। अंचकाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था रामनवमी एवं ईद के पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील करना।

इस अवसर पर अंचकाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस वर्ष रामनवमी पर्व पर डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि पर्व के दौरान सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे।

बीडीओ राहुल रंजन और थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने भी इस बैठक में अपने विचार रखे और लोगों से आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था को रोकने के लिए तत्पर है।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई कि रामनवमी का पर्व सभी के लिए खुशियों और आपसी सद्भाव का प्रतीक बने। इसके लिए सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देंगे। इस मौके पर फतेहौर थाने में पदस्थापित पीएसआई रविकांत कुमार, पीएसआई राजेश कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अंकित कुमार, धरहरा कला पंचायत मुखिया अमरेंद्र कुमार राय उर्फ दरोगी यादव, जिला पार्षद वीरेंद्र साव, जदयू के प्रखंड महासचिव मनीष कुमार सिंह, चरोखरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, पप्पू कुमार, सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।