न्यूज शेयर करें

दिवाकर मिश्रा की रिपोर्ट

डूमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के जंगल से कोबरा के टीम ने दो प्रेसर आईडी को बरामद किया है।आईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि दोपहर में कोबरा के टीम ने सर्च ऑपरेशन चला रही थी ।जिसमे छकरबंधा के जंगल व पचारुखिया के जंगल से गुरुवार के दोपहर कोबरा 205 के बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगली इलाके से दो प्रेशर आईडी को बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के आईजी एनी अब्राहम गुरुवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के तरी लंगुराही और पचरूखिया कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे थे।निरीक्षण को लेकर ही कोबरा 205 के बटालियन टीम जवानों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही गुप्त सूचना मिली पचरूखीया जंगल में दो प्रेशर आईडी होने की।

इसके बाद कोबरा 205 बटालियन के जवानों ने उस इलाके की घेराबंदी कर बम निरोधक टीम के द्वारा जांच के क्रम पचरूखीया जंगल से डेढ़ किलोमीटर पूरब की ओर बढ़ने पर नक्सलियों के द्वारा लगाए गए दो प्रेसर आईडी बरामद हुआ।जिसे जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया है। डिफ्यूज करने पर इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। कोबरा 205 बटालियन टीम के अनुसार माने तो बरामद प्रेसर आईडी काफी शक्तिशाली था। दोनों प्रेशर आईडी लगभग तीन-तीन किलोग्राम के थे। प्रेशर आईडी पर पैर पड़ते ही ब्लास्ट हो जाता, जिसे नक्सल अभियान का सुरक्षाबलों को काफी नुकसान पहुंचता लेकिन कोबरा 205 बटालियन के जवानों ने नक्सलियों को मंसूबे पर पानी फेर दिया है और सर्च ऑपरेशन लगातार चला रही है। जानकारी हो की चार दिन पूर्व भी कोबरा 205 बटालियन ने डोभा जंगल से बम बरामद किया था।

Categorized in:

Crime, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 21, 2023