न्यूज शेयर करें

फतेहपुर: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो शेयर करना एक युवक को महंगा पड़ गया।  थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसआइ राजेश कुमार यादव, रविकांत पटेल के द्वारा युवक की पहचान कर पुलिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

युवक की पहचान अकलबीघा गांव निवासी बिंदी यादव के रूप में हुई है, जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर यह फोटो सोशल साइट पर शेयर की थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि हथियार के साथ फोटो अपलोड करना गैरकानूनी है और इस मामले में पुलिस सजग है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे शादी-ब्याह जैसे समारोहों में भी लाइसेंसी हथियार से फायरिंग न करें और न ही हथियार लहराएं। यदि इस तरह की कोई घटना पुलिस के संज्ञान में आती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थाना अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी है कि इस तरह के अवैध कृत्यों को रोकने के लिए वे पूरी तरह से सतर्क हैं और आम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Categorized in:

Crime, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: March 15, 2024